बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में हुआ ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ संपन्न



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ नामक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रानिक्स प्रोजेक्टस की प्रदर्शनी, विभाग की प्रथम पत्रिका, विभाग की पुस्तकालय, विभाग का वर्क स्टेशन रहे। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन श्री एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन, साक्षी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तदुपरान्त उन्होंनंे प्रोजेक्ट का दौरा किया। प्रोजेक्ट में मुख्य प्रोजेक्ट प्रोग्राम मेड रोबोट, पेरामेटिक बेस्ड ऑटो सजेशन, नोटिस बोर्ड, फिंगर प्रिन्ट डोर ऑपनर, पैथ नोट डिटेक्टर, ऑटो ट्रिप ऑफ डिम लाईट, एन्टी स्लीपिंग प्रोटो टाईप, लाईन फोलोअर रोबोट आदि रहे।

 प्रोजेक्टस मूल्यांकन करने आये शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टस का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद विभाग के पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया एवं विभाग की प्रथम पत्रिका का उद्घाटन किया। पत्रिका का नाम ई0 कॉम0 है। पत्रिका उद्घाटन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभाग का ब्यौरा किया गया जिसमें प्रोजेक्ट लैब, म्यूजियम और वर्क स्टेशन रहे।

 अंत में इलेक्ट्रो स्पार्क-2022 की पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पुरस्कार जिनमें कुछ पुरस्कार मुख्यतः बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्टस, बेस्ट प्रसेन्टेड प्रोजेक्ट, बेस्ट प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन सरकिटरी, बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ डिपार्टमेंट आदि रहे।

 मुख्य अतिथि द्वारा विभाग एवं विभाग के विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में और तरक्की करने की प्रेरणा दी गई।

 कॉलेज के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को लगातार प्रयत्न करते रहने के लिए कहा गया एवं नए स्टार्ट अप्स के प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर ई0 कनुप्रिया, ई0 साक्षी श्रीवास्तव, निदेशक आलोक गुप्ता, ई0 अमित गुप्ता, ई0 इन्दु चौहान, ई0 आशीष, ई0 पवन कुमार तायल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...