शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

खास : एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह 11 महीने की ईमानदार और बेबाक पारी

 


मुजफ्फरनगर। पीसीएस अधिकारी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एक अलग पहचान अधिकारी के रूप में जिले में बनाई है। 

बात करें उनके 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने हर समस्या का समाधान बड़े ही सहनशीलता से किया है। चाहे इसमें विधानसभा चुनाव 2022 हो या लगातार होने वाले धरना प्रदर्शन एवं हाल ही में खत्म हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लगातार सुर्खियों में रहे हैं। यहां तक की उनके द्वारा अपराधियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है अपने 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 156 अपराधियों को जिला बदर किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा अपराधियों पर शिकंजा कसने का माना जा रहा है। बेझिझक और बेबाक पारी के साथ मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पंचायतों को विकास की ओर अग्रसर किया। यहां तक कि नगरपालिका में चल रहे हैं कई अन्य मामलों का निस्तारण भी बड़े ही सहनशीलता और सहज रूप से किया। 

मुजफ्फरनगर में भी लगातार विकास के लिए अधिकारियों एवं सरकार से वार्ता करते रहते हैं। जिसमें हाल ही में उनके द्वारा कचहरी परिसर में बहुमंजिला कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कराने की ठाणे हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने आर्किटेक्ट को नक्शा बनाने एवं बजट बनाने के आदेश दिए हैं। जिसको लेकर आर्किटेक्ट अपने कार्य में जुट गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...