मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 घोटाले की जांच के आदेश


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 की शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जॉच के आदेश।

जनपद के समस्त विकास खंडों में ग्राम पंचायत निधि के अंतर्गत शासन से विकास कार्यों हेतु प्राप्त धनराशि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट/एल०ई०डी० लाइट लगाये जाने का कार्य कराया गया था, कार्यो में बरती गयी अनियमितता के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन शिकायत प्राप्त हो थी जिन पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने समस्त विकास खंडो में उक्त शिकायतों पर जॉच कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को जांच अधिकारी नामित करते हुए समिति गठित की। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में जन सुनवायी के समय शिकायते प्राप्त हो रही थी कि इन लाइटों को लगवाने में सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त किये बिना एवं वित्तीय नियमों की अवेहलना करते हुए कार्य कराये गये है। ऐसी स्थिति में शासन स्तर से प्राप्त धनराशि के दुरुपयोग की प्रबल संभावना है, जिसके लिए गठित समिति के जांच अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर एक सप्ताह के अंतर्गत जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। जॉॅच उपरान्त दोषी पाये गये अधिकारीयो पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...