मुजफ्फरनगर । अग्निवीर सेना भर्ती में हापुड के बाद आज रामपुर जिले के युवाओं के अभियान में बारिश खलनायक बन गयी। मैदान गीला हो जाने के कारण सुबह सिर्फ दो दौड हो सकी।
गुरुवार को रामपुर जिले की चार तहसील सदर रामपुर, बिलासपुर और मिलक स्वारथ टांडा के युवाओं की भर्ती के लिए रात से ही युवा मैदान पर पहुंच गए थे। रामपुर के सैकडों अभ्यार्थियों ने दो दिन पहले ही जनपद में अपना डेरा डाल लिया था। रात में बारिश के बाद जैसे तैसे मैदान सुखाया गया। इसके बाद दो दौड़ हुई। फिर बारिश ने दौड में बाधा डाल दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें