रविवार, 25 सितंबर 2022

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी’ का किया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में आज *दिनांक 25.09.2022* को प्रदर्शनी के तीसरे दिन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रर्दशनी' में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल जीएवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियो द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई।

गांधी पॉलीटेक्निक एवम गवर्मेंट आईटीआई सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को ओडीओपी उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...