लखनऊ/मुजफ्फरनगर। गन्ना बकाया भुगतान व बकाया पर किसानों को ब्याज दिलाने के मुद्दे को चरथावल विधानसभा के सपा विधायक पंकज मलिक ने जोरदार तरीके से विधानसभा में उठाते हुए भाजपा सरकार के पूर्ण गन्ना भुगतान के दावे पर सवाल खड़े किए।
विधायक पंकज मलिक ने विधानसभा में सवाल उठाया कि किसान पर सरकारी बकाया होने पर कर्मचारी उनको अपमानित करते है लेकिन किसानों का गन्ना बकाया भुगतान पर मिलो से ब्याज सहित भुगतान व बकाया समय से भुगतान पर
मिलो पर गन्ना एक्ट के अनुसार कार्यवाही नही की गई है।
विधायक पंकज मलिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान अपना बकाया भुगतान के लिए मिलो पर जाता है तो मिल मालिक जो सरशादी लाल के वंशज है सरकार उनके सामने नतमस्तक हो जाती है।उन्होंने शामली, थानाभवन, बुढाना, किनोनी व दादालोहिड़ी में बकाया भुगतान पर सरकार को घेरते हुए ब्याज सहित बकाया भुगतान व मिल मालिकों पर कार्यवाही के लिए सवाल उठाए।
विधायक पंकज मलिक द्वारा किसान मुद्दों पर सरकार को घेरने से विधानसभा में कई बार हंगामा व शोरशराबा होने पर विधायक पंकज मलिक के मुद्दों पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके मुद्दों पर सरकार को घेरते नजर आए। यह जानकारी सपा विधायक पंकज मलिक के प्रतिनिधि सलीम मलिक व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें