मुजफ्फरनगर । श्री राम लीला नई मंडी द्वारा श्री राम लीला भवन नई मंडी में चल रही रामलीला मैं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज शरद गोयल तथा आशीष गर्ग ने दीप प्रज्वलित व भगवान की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई मंडली के द्वारा रावण जन्म का सुंदर लीला का मंचन किया गया तथा रावण के पुत्र मेघनाथ द्वारा इंद्र को ललकार कर कहा कि सारा साम्राज्य हमारा है आप सब हमारी शरणागति मैं आइए इस पर इंद्र ने देवताओं की तरफ से बोलते हुए कहां की मेघनाथ मैं इंद्र हूं चुपचाप यहां से चले जाओ वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो इस पर मेघनाथ ने इंद्र को ललकारते हुए युद्ध के लिए आमंत्रित किया दोनों में घोर युद्ध हुआ मेघनाथ ने इंद्र सभी देवताओं पर विजय प्राप्त प्राप्त कर अपने पिता रावण के दरबार में सभी देवताओं को बंदी बना कर ले गए यह सब दृश्य देखकर रावण ने मेघनाथ की प्रशंसा की तथा रावण ने अपने दूतों को आदेश दिया की एक घड़े में इन सभी देवताओं का खून निकाला जाए खून निकालने के पश्चात रावण ने आदेश दिया इस घड़े को जमीन में दबा दिया जाए देवताओं ने रावण को श्राप दिया कि जहां भी यह घड़ा दबाया जाएगा वही 14 साल अकाल पड़ेगा तथा इस घड़े में से ऐसी दिव्य शक्ति निकलेगी जो आप की मृत्यु का कारण बनेगी यह सुनकर रावण ने उस घड़े को अपनी सीमा से बाहर राजा जनक की सीमा में दबाने का हुक्म दिया उसके बाद 14 साल तक भयंकर अकाल पड़ा और जनता में त्राहि-त्राहि मच गई सभी एकत्रित होकर राजा जनक के पास गए राजा जनक ने राजगुरु शतानंद महाराज से इस समस्या के निवारण के लिए पूछा तो राजगुरु ने राजा को उपाय बताया की आप और रानी स्वयं अपने हाथों से सोने का हल सूखी हुई जमीन पर चलाएं तो इसका निवारण हो जाएगा जब राजा जनक और रानी हल चला रहे थे हल चलाते समय एक जगह उनके हल का शित जमीन पर धंस गया और वहीं से एक घड़ा निकला उस घड़े मैं से एक सुंदर कन्या का जन्म हुआ इस प्रकार वहां जोरदार बारिश हुई और सूखा समाप्त हो गया सीता जी का नामकरण उस हल के नीचे के हिस्से को शित बोलते है इसलिए सीता जी का नाम सीता रखा गया इस प्रकार सीता जन्म हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग आदित्य भरतिया ब्रज गोपाल छारिया सत प्रकाश मित्तल डॉ प्रदीप जैन अशोक तायल कैलाश चंद विनोद संगल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता कुलदीप शर्मा संजय जिंदल राजेश गोयल संजय अग्रवाल प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल अतुल जैन आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें