मुजफ्फरनगर। आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मिला व CAQM द्वारा जारी किए गए अव्यवहारिक निर्देशो के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा व 6 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया गया।
चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के उद्योगCAQM के निर्देशों से बंद हो जाएंगे और इनका प्रभाव सबसे अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों पर होगा, जिस कारण एनसीआर के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे व उद्योग बंद हो जाएंगे।
विपुल भटनागर ने कहा कि शासन की मंशा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की है परंतु कुछ निर्णय जो बंद कमरों में अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं जिसमें की प्रभावित होने वाले उद्योगों का फीडबैक लिए बिना कुछ अव्यवहारिक निर्देश थोप दिए जाते हैं। ऐसा दर्शाया जा रहा है कि प्रदूषण में सिर्फ और सिर्फ उद्योग दोषी है। जबकि लॉकडाउन में जब सारे उद्योग चल रहे थे व बाकी सारे कार्य बंद थे उस समय नीला आसमान दिखता था व वायु गुणवत्ता व पर्यावरण के हिसाब से माहौल बहुत अच्छा व स्वस्थ था। इसका तात्पर्य यह है कि उद्योग जनित प्रदूषण बहुत कम है इसके लिए अन्य कारक ज्यादा दोषी है।
आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि अभी तक डीजल के जेनरेटर को पीएनजी में परिवर्तित करने की सरकार के अपूर्वड कोई तकनीकी उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में यह फरमान बहुत गलत है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली की उपलब्धता 24 घंटे हैं ऐसे में जनरेटर का उपयोग सिर्फ टेक्निकल फॉल्ट आने पर ही किया जाता है जोकि 15 या 20 मिनट व अधिकतम आधा घंटा ही होता है जोकि पोलूशन का कारक नहीं हो सकता।
माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना व उसके समाधान हेतु तुरंत प्रमुख सचिव मनोज सिंह व पर्यावरण मंत्री (ऊ प्र)से फ़ोन पर बात कर इस समस्या के समाधान के लिए कहा व उपस्थित सभी उद्यमियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान मे लाकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मैं उच्च स्तर पर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करूंगा,व उन्होंनेCAQM के मेंबर सेक्रेट्री श्री अरविंद नौटियाल से बात कर न्याय संगत समाधान के लिए कहा, माननीय मंत्री जी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया की उन पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं होगी।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री अश्वनी खंडेलवाल,मनीष भाटिया सचिव, पवन गोयल सीनियर वाइस चेयरमैन,अरविंद मित्तल वाइस चेयरमैन,अमित गर्ग वाइस चेयरमैन,सुधीर गोयल पूर्व चेयरमैन,शमित अग्रवाल सह सचिव,दीपक सिंघल पीआरओ,सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें