मंगलवार, 27 सितंबर 2022

दंगों के मामले में कपिल, हरेंद्र व प्राची समेत कई नेता कोर्ट में पेश

 



मुज़फ्फरनगर। 2013 के दंगों के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर  प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल, साध्वी प्राची सहित कई भाजपा नेता विशेष अदालत में पेश हुए। 

गत अगस्त 2013 में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर नगला मदौड़ में पंचायत करने के मामले में विशेष  अदालत में प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल, साध्वी प्राची, पूर्व भाजपा सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,  पूर्व  ज़िला भाजपा अध्यक्ष यशपाल पंवार,  सपा नेता  पूर्व सांसद  हरेंद्र मालिक सहित कई नेता आज विशेष अदालत में पेश हुए। 


विशेष अदालत के जज मयंक  जायसवाल ने  20, 20 हज़ार की दो-दो ज़मानत दाखिल करने के आदेश देकर जारी  गैर जमानती वारंट रिकॉल कर दिए। बतादें की कोर्ट में पेश ने होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी हो गए थे। अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत अगस्त 2013 को थाना सिखेड़ा इलाके के ग्राम नगला मदौड़ में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पंचायत में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है । 


गौरतलब है कि इस मामले में  हरेंद्र मालिक सहित 17 से अधिक आरोपी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...