लखनऊ । केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में परिवारीजनों ने अस्पताल प्रशासन व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बाबूगंज निवासी डॉ स्नेहा बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी। गर्भावस्था का इलाज क्वीनमेरी में चल रहा था। 20 सितंबर को डॉक्टर स्नेहा की तबीयत गड़बड़ हुई। परिवहन उन्हें लेकर क्वीनमेरी लेकर पहुंचे। यहां भर्ती कराया। डॉक्टर स्नेहा के पति डॉ .हरिओम हरदोई में तैनात है।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर स्नेहा से की तबीयत लगातार बिगड़ गई थी। इसके बावजूद डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। समय पर समुचित इलाज ना मिलने से रविवार को जब हालत बिगड़ गई। तब उनका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। कुछ समय बाद डॉक्टर स्नेहा ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें