मुजफ्फरनगर। तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी में सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान नागरमल राधेश्याम पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात तेजस सोसाइटी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पटका एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने आपको गौरवान्वित किया है, उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान कहलाता है रक्त देने से किसी दूसरे इंसान का जीवन बचाने का एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया की आज तेजस सोसायटी के द्वारा मुजफ्फरनगर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है। अमित गोयल ने बताया कि आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिन रक्त वीरों ने रक्तदान किया है उन सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है और आगे भी भविष्य में तेजस सोसायटी के द्वारा समाज हित में जन कल्याण के कार्य किए जाते रहेंगे जिसकी जानकारी समय-समय पर दे दी जाएगी।
तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहर के सरदार सतपाल सिंह मान, सुभाष चौहान, नरेंद्र पवार साधु. सचिन जोहरी, कृष्ण गोपाल मित्तल राकेश त्यागी बलविंदर सिंह पवन वर्मा जितेंद्र कुछल रवि कांत शर्मा डॉक्टर संदीप शर्मा प्रकाश ब्रह्म प्रकाश शर्मा पुष्पेंद्र तोमर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
तेजो सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अमित गुप्ता ,संजय मिश्रा ,अमित गोयल ,अरुण प्रताप सिंह, शिवम अरोरा ,डॉक्टर संजीव शर्मा, ,अंकुर गुप्ता, हरेंद्र कुमार ,सतीश मलिक, पवन मित्तल ,अमन सिंगल उपेंद्र राठी पुष्पेंद्र मलिक प्रमोद प्रजापति सुखबीर सिंह , प्रवीण कुमार ,पंकज त्यागी, प्रमोद कुमार ,अर्चित सिंगल, प्रवीण कुमार, विभोर गुप्ता ,हरीश पालीवाल ,पुष्पेंद्र चौधरी ,रवि शर्मा ,सुंदर तोमर, रमन शर्मा, शिवम अरोरा, रोहित शर्मा, आशुतोष खन्ना संदीप कौशिक सुनील सिंघल शुभम, अनु सिंह ,कुशन ,अर्जुन कुमार ,पंकज तिवारी, लोगों का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें