रविवार, 25 सितंबर 2022

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज






, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन, जिला इकाई-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 17 अगस्त, 2022 में जिला स्तर पर सम्पन्न करायी गयी योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, हेमन्त चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष, देवराज चैयरमेन, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, तेजसमुनि, समृधि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, चंचल सक्सैना निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं अनिल शास्त्री द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के सम्मानित व्यक्तियों को एक कदम मानवता की ओर थीम के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं सम्मान-प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ0 नितिन कुमार सिंह, डॉ0 अरूनेश यादव, रूकमणी भारद्वाज, साफिया बेगम, डॉ0 कुलदीप मलिक, डॉ0 अमित त्यागी, शालू सैनी, दिलीप कुमार मिश्रा, डॉ0 नरेश मलिक, डॉ0 निधि बालियान, नीरज गोयल, चंचल सक्सैना, जैसमीन मलिक, माया, बालकिशन जलोत्रा, मनीष चौधरी, पूजा द्विवेदी, तारीक कुरैशी, साजिद खान, देशभूषण जैन, डॉ0 मुकेश त्यागी, अंजली गर्ग, डॉ0 रितु चावला, डॉ0 यशपाल सिंह और देवेन्द्र दहिया शामिल रहें। 

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के महर्षियों द्वारा प्राचीन समय से ही योग को महत्व दिया जाता रहा है, हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पुर्न जीवित करते हुए योग की ऐसी अलख जगायी है कि जिसका आज विश्व के 171 देश अनुसरण कर रहे हैं, जिससे हमारा देश विश्व में योग गुरू के रूप में उभरा है। 

 डॉ0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सदस्य ने बताया कि प्रत्येक नागरिक यदि स्वस्थ रहना चाहता है तो प्रातः योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। वैस्टर्न कन्ट्री में योग का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। कोरोना काल में भी योग बहुत लाभप्रद रहा है। 

 डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस की शुरूआत की गयी जो आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। 

 गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि योग हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

 डॉ0 राहुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर सी0सी0एस0 यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा शानदार आयोजन कि लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया को बधाई दी गयी। 

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा योगा प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के प्रथम विजेताओं में आराध्या, अरण्य सिंह, शानवी, उत्सव सैनी, गुनगुन, सक्षम बंसल, वर्णिका, प्रियांक, विदुषी, हर्ष, रक्षिता मलिक, स्वाति शर्मा, अंकुर, वमाक्षी वर्मा, आयुष कुमार, गगन बालियान, सीमा त्यागी, सतकुमार, बेबी सैनी, सुरेन्द्र पाल, अन्नु राठी और अनुज शर्मा को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन जिला इकाई मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों देवराज सिंह, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, समृद्धि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महेशपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ0 रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, शिवकुमार, रचना सिंह, कुलदीप सिवाच, अनुशर्मा, चन्द्रवीर सिंह, गौरव भारद्वाज, अन्नु राठी एवं पंकज धीमान को केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 अन्त में चैयरमेन देवराज सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने आये हुए सभी विजेताओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...