मंगलवार, 27 सितंबर 2022
उद्यमियों ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। एनसीआर क्षेत्र के आईआईए के सभी क्षेत्रों से आए हज़ारों उद्यमियों ने पीवीआर माल मेरठ में एकत्रित हो कर सीएक्यूएम द्वारा पारित काले क़ानून जिसमें मुख्यतः डीज़ल चालित जेनेरटर को 1 अक्तूबर से बंद करने के आदेश के ख़िलाफ़ एक विशाल कार रैली के रूप में अपना विरोध दर्ज कराते हुए कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपा शामली मुज़फ़्फ़रनगर मेरठ हापुड़ बुलन्दशहर सहारनपुर ग़ाज़ियाबाद नॉएडा ग्रेटर नॉएडा मोदीनगर बागपत अलीगढ़ आदि अनेको ज़िलों 200 से अधिक कारों से हज़ारों उद्यमियों ने इस काले क़ानून को तत्काल वापस लेने की अपील की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा ये तुकलगी फ़रमान लाखों श्रमिकों को बेरोज़गार कर देगा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जेनरेटर सिर्फ़ बिजली जाने पर उद्योग में घंटा - आधा घंटा ही चलते है ऐसे में पोल्यूशन सिर्फ़ इसे बैन करने से कैसे रुकेगा यक्ष प्रश्न है मुज़फ़्फ़रनगर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि ये भ्रम है कि सिर्फ़ उद्योग ही पोल्यूशन फैलाता है इसके लिए 85 प्रतिशत और कारण है उद्योग जनित पोल्यूशन 15 प्रतिशत से भी कम है ऐसे में सारी बंदिशे उद्योग पर लगाना शासन की मंशा के विपरीत है प्रदेश सरकार की सोच सदैव लघु उद्योग को बढ़ाने की है पर कुछ निर्णय अधिकारी बंद कमरे में ले कर थोप देते है जो अव्यवहारिक होते है प्रदेश के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न शहरों के उद्यमियों के साथ मुज़फ़्फ़रनगर से चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में मनीष भाटिया अनुज स्वरूप बंसल नीरज केडिया अश्वनी खंडेलवाल पवन गोयल आकाश बंसल पंकज जैन जगमोहन गोयल अरविंद मित्तल शमित अग्रवाल संजीव मित्तल कपिल मित्तल मनोज अरोरा सुनील अग्रवाल अरविंद गुप्ता आचमन गोयल नईम चाँद आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें