मुजफ्फरनगर । ग्राम मिमलाना में वर्षा के कारण मकान की छत गिरने से परिवार के दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत के बाद मंत्री कपिल देव ने पीड़ितों से मिलकर शोक व्यक्त कर योगी सरकार द्वारा 9 लाख रुपए के मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव में गुडलक बैंक्वट हाल के समीप आस मोहम्मद का कच्चा मकान है। शुक्रवार रात आसमोहम्मद पत्नी और बच्चों के साथ मकान में सोया था। देर रात मूसलाधार बारिश के बीच अचानक मकान एक कमरे की छत भर भराकर गिर पड़ी। कमरे में सो रहा आस मोहम्मद के 4 बच्चे और पत्नी मलबे में दब गए। जिनमें 2 बच्चों की मौत हो गई, 3 लोग घायल हो गए, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव ने तुरंत मौके पर जिला सरकारी अस्पताल में पहुचकर घायलों का हाल जाना तथा एस डी एम सदर को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की तथा साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री कपिल देव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि घबराएं नहीं हम हर परिस्थिति में आपके साथ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें