मुजफ्फरनगर । प्रोग्रेसिव फ़ारमर्स फ़ोरम के सहयोग से जनपद मुज़फ्फरनगर में कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा के साथ श्रीराम कालेज में दिनांक 26-09-2022 को सुबह 10 बजे एक निर्यात सम्मिट हो रही है।
इस निर्यात सम्मिट के लिए श्रीराम कालेज ऑफ़ ग्रुप के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ, पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व् श्रीराम कालेज के कृषि विभाग के डीन व कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक अहलूवालिया प्रयासरत थे।
कृषि फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक कार्यप्रणालियों के पालन के लिए, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), निर्यातकों, कृषि वैज्ञानिकों, प्रशासन और अन्य संस्थानों के सहयोग से निर्यात सम्मिट का आयोजन किया जाए।
इस निर्यात सम्मिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों और प्रमुख संस्थानों के अधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अच्छी कृषि पद्धतियों (जीएपी) के पालन के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जाएगी।
जनपद मुज़फ्फरनगर में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किये जाने या एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने की जरूरत है।
एपीडा भारत की कृषि उपज को वैश्विक बाजार में निर्यात करने के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। एपीडा ने जिस तरह वाराणसी क्षेत्र से कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने में प्रदान की गई सहायता पर एक प्रस्तुति दी थी उसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद मुज़फ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में भी होंगे।
कृषि निर्यात के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन, अनुसंधान और जमीनी गतिविधियों में बदलाव के लिए कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञ प्राप्त संस्थाओं की आज के दौर में बहुत बड़ी आवश्यकता है। एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) द्वारा एक समझौता के अंतर्गत, एपीडा और एसएफएसी संयुक्त रूप से निर्यातकों के साथ एफपीओ को जोड़ने के लिए काम कर रहे है। उत्तरप्रदेश के जनपद वाराणसी में एपीडा ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के जरिए किसानों के उत्पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, काला चावल, हरी मिर्च आदि कृषि उत्पाद का विदेशों में निर्यात शुरू किया हुआ हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात की काफी सम्भावना है। इस निर्यात सम्मिट में इन्ही विषयों पर चर्चा होगी।इस निर्यात सम्मिट में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कृषि वैज्ञानिक , एपेड़ा के अधिकारी व जनपद के प्रगतिशील किसान आदि शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें