लखनऊ । चुनावी माहौल के गर्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के उम्मीदवारों के चयन के लिए तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि कल पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के उम्मीदवारों के नाम पर भी कल मुहर लग जाएगी।
भाजपा की सोमवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरष्ठि नेता भाग लेंगे। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के जिन नामों को तय किया जाएगा, उन्हें अंतिम मंजूरी के लिए भाजपा की केन्द्रीय इकाई के समक्ष भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर चुनावी गहमागहमी बढ गई है। मुजफ्फरनगर में सभी पुराने उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है। केवल मीरापुर सीट पर सबकी नजर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें