मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद कादिर राणा के परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं।
बताया गया है कि दुबई से लौटे दो लोग कई दिन पहले संक्रमित मिले थे। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो संक्रमण का दायरा बढ़ा हुआ मिला है। सोमवार को 12 लोग संक्रमित मिले, इनमें पूर्व सांसद कादिर राना के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सबको दवाइयां दी गई हैं, हालांकि किसी की हालत चिंताजनक नहीं है। लोगों को आइसोलेशन के साथ एहतियात बरतने का सुझाव दिया गया है।
गांधी कॉलोनी और खतौली क्षेत्र में संक्रमण के मामले मिलने शुरू हुए थे। पिछले महीने एक दिन में सर्वाधिक दस मामले मिले थे, लेकिन इस बार 12 मामले मिले हैं। जिले में अब सक्रिय केस 26 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जांच बढ़ते ही लंबित रिपोर्ट की संख्या भी करीब 150 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल 30 हजार 688 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें आरटीपीसीआर से सबसे ज्यादा 17 हजार संक्रमित मिले हैं। नयी लहर को देखते हुए सभी को मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें