बुधवार, 12 जनवरी 2022
हनुमान मंदिर शिवचौक पर पानी का फ्रिज अंजू अग्रवाल ने रखवाया
मुजफ्फरनगर । शिव चौक के निकट हनुमान मंदिर के सामने पिछले लंबे समय से कूड़ा डाला जा रहा था जिससे आसपास के व्यापारियों एवं मंदिर में आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को मद्देनजर रखते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उस कूड़ा घर को पहले बंद कराया और वहां पर पानी का फ्रिज रखवाया और आज अपने सामने खड़े होकर क्यारी बनवाई गई और इसके आसपास फुलवारी लगाई जाएगी। इस कदम से आसपास के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई पालिका अध्यक्ष के वहां पहुंचने पर हनुमान मंदिर मार्केट के अर्जुन अग्रवाल व अन्य दुकानदार वहां पर जमा हो गए और पालिका अध्यक्ष का इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार जताया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं जब भी इधर से गुजरती थी तो यहां पर पड़ा हुआ कूड़ा देखकर मन में एक तीस होती थी के मंदिर के सामने कूड़ा डलता है और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी। आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरी तो दिली तमन्ना है शहर में जितने भी कूड़ा घर हैं उन सबको हटाया जाए और इसके लिए मैं प्रयास भी कर रही हूं जल्द ही इसके परिणाम भी आप लोगों को नजर आएंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें