सोमवार, 10 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में प्रशासन की तैयारी पुरी, राजनैतिक दलों की अधूरी


 मुजफ्फरनगर । आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग एवं प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद से प्रशासनिक अमला अपनी सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है, साथ ही गत दिवस मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप चुनाव अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्ष रूप से कराने की शपथ दिलाई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर अधिकारियों ने चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जिले में प्रथम चरण का चुनाव होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगभग प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है ,परंतु बैठक के बाद जल्दी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जाएगी , वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर अंतिम मोहर लगने के बाद राष्ट्रीय लोक दल को मुजफ्फरनगर की 5 विधानसभा सीटों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दी गई है। जिसको लेकर दोनों पार्टीयों के तमाम संभावित प्रत्याशियों का मेला लखनऊ एवं दिल्ली स्थित दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के आवासों पर लग गया है। एसे में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि तीन अभी भी बाकी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा अभी तक किसी भी विधानसभा में अपने पत्ते खोले नहीं गए हैं, जबकि सहारनपुर मंडल के कद्दावर नेता इमरान मसूद द्वारा गत दिवस ही कांग्रेस को नमस्ते कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने की बात सामने आई है। जिसको लेकर आज इमरान मसूद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे जिसके बाद समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...