मंगलवार, 11 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका की लाखों रुपये की वाल पेंटिंग, आचार संहिता में स्वाहा


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बिल्डिंग और शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनी भाजपा की पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की वॉल पेंटिंग आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन को खटक रही हैं। ठेकेदार ने पालिकाध्यक्ष को खुश करने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए पालिकाध्यक्ष की विभिन्न स्थानों पर वॉल पेंटिंग बनवायी है। जो अब आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस मामले में कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि यह बहुत गलत है। इन वॉल पेंटिंग को हटवाया जाएगा।स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहरी क्षेत्र में वॉल पेंटिंग कराई गई थी। इस कार्य का ठेका ठेकेदार सुनिल कर्णवाल को दिया गया था। ठेकेदार सुनिल कर्णवाल ने उस समय पालिकाध्यक्ष को खुश करने के लिए पालिका की बिल्डिंग और शहर के विभिन्न स्थानों पर पालिकाध्यक्ष के चित्र की वॉल पेंटिंग की। जो अब आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। इस संबंध में पूर्व में सभासद राजीव शर्मा के द्वारा शिकायत भी की गई थी, लेकिन उनकी शिकायत को दबा दिया गया था। इस वॉल पेंटिंग पर लाखों रुपए खर्च किए गए है। अब इस पेंटिंग को हटाने के लिए भी खर्च आएगा। पालिकाध्यक्ष के चित्र की वॉल पेंटिग आचार संहिता की धज्जियां उडा रही है।

अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। पालिका की बिल्डिंग और अन्य स्थानों पर पालिकाध्यक्ष के चित्र के साथ की गई वॉल पेंटिंग गलत है। इसे तत्काल प्रभाव से हटवाया जाएगा। यह आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। ठेकेदार को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए था, जिसमें सरकारी धन का दुरुपयोग हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...