मंगलवार, 11 जनवरी 2022

हबीब नाई ने मांगी माफी, क्रांति सेना ने की कार्यवाही की मांग

मुजफ्फरनगर /नई दिल्ली। बालों में थूकने के मामले में जावेद हबीब ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होकर राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की। जावेद हबीब ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था। उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे।


आज क्रांति सेना कार्यालय पर जावेद हबीब कांड की पीड़िता बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना कार्यालय पर आकर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए मदद की गुहार लगाई। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बातों में उलझा कर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमे को हल्के  तरीके से दर्ज किया है। जबकि जावेद हबीब की इस घटना ने मुझे समाज में बेहद अपमानित किया है और समस्त महिला समाज को भी अपमानित कर हिंदुओं का मजाक उड़ाने का काम किया है। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि जावेद हबीब का कृत्य हिंदुओं को अपमानित करने वाला है ऐसी व्यक्तियों को जेल  के पीछे पहुंचाए बगैर क्रांति सेना के कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठेंगे 


इस संबंध में क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी महोदय से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने रासुका लगाने व तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करेगा/ इस दौरान उपस्थित रहे क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, उज्जवल पंडित, ललित रूहेला, क्षेत्र प्रमुख भुवन मिश्रा, गोपी वर्मा, शैलेंद्र शर्मा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...