बुधवार, 12 जनवरी 2022

सहारनपुर के एक और मुस्लिम कांग्रेस विधायक सपा में शामिल होंगे


सहारनपुर । मुस्लिम वोटर के सपा प्रेम के दबाव में एक और मुस्लिम विधायक ने कांग्रेस को झटका देते हुए अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है। आज इमरान मसूद के साथ वह अखिलेश यादव से मिले। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चल रही उठापटक और 80:20 मैच की चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। हाल ही में सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का ऐलान किया था। अब इसी जिले की सदर सीट के विधायक मसूद अख्तर ने भी समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। मसूद अख्तर ने पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए इसकी वजह भी बताई है। मसूद अख्तर ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की मांग की थी। सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। हमने आज अखिलेश यादव से पार्टी जॉइन करने के लिए समय मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...