सोमवार, 17 जनवरी 2022

धूमधाम से मनाई मां शाकुंभरी जयंती



मुजफ्फरनगर । गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी कुल देवी माता रानी शाकम्भरी देवी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर माता रानी शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव बड़ी घूम धाम से चन्द्रकिरण गर्ग के सान्धिय में प्राचीन देवी मन्दिर नदी घाट मौ० गऊशाला में मनाई गई। 

सोमवार 17 जनवरी  प्रातः काल माता रानी का चोला चढ़ाकर मंगला आरती की गई  पश्चात पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम पंडित गजेन्द्र प्रसाद सैमवाल व पंडित भूषण प्रसाद, महेश मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य यजमान विनय गर्ग शशी गर्ग, संजय गर्ग मितिका गर्ग, मुकुल गर्ग,शलभ गर्ग शिप्रा गर्ग रहे

तत्पश्चात 108 कन्या पूजन कर माता रानी को भोग प्रसाद अर्पण किया गया जिसके बाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो नर नारियो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उ०प्र० सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाघ्यक्ष अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला प्रभारी सत्येन्द्र सिसौदिया, विधानसभा प्रभारी अमित गगनेजा, क्रान्ति सेना से ललित मोहन शर्मा, पूर्व जिला बार संघ महामंत्री अरुण शर्मा,कुलदीप गोयल, अजय टण्डन,सभासद विजेन्द्र पाल,प्रेमी छाबडा,मनोज वर्मा, विवेक चुघ,विपुल भटनागर, रोहित तायल, प्रवीण पीटर, मोहित मलिक, अमित बोबी भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, योगेश मित्तल, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, विपिन चौहान, श्रीमोहन तायल, सुनील सिंघल ,सुनील तायल, विशाल गर्ग, सुषमा पुण्डिर,रेनू गर्ग,एकता गुप्ता, मीनू यादव,डा देशबन्धू तोमर, वैभव त्यागी, रोहताश पाल,सुनील दर्शन,संजय मित्तल, निधिश गर्ग, सचिन अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य नागरिक शामिल रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गर्ग, सुनील गर्ग,प्रवीण गर्ग,संयम,वैभव,शिवंम,अविरल,रजत,उत्कर्ष गर्ग,मोहित गोयल,सुरेन्द्र सैनी,राकेश सैनी शिब्बू पाल,आशीष गोयल,गोपाल अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पियूष जिन्दल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...