मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप रालोद के चुनाव निशान नल पर यह चुनाव लड़ेंगे।
टिकट के ऐलान के बाद सौरभ स्वरूप सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पहुंचे और उनको वहां पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने संयुक्त रूप से रालोद की ओर से सिंबल प्रदान किया। इस दौरान सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा कि वह सपा और रालोद हाईकमान का आभार प्रकट करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि इस चुनाव में जनता का स्नेह हासिल कर वह अखिलेश और जयंत चैधरी को मजबूती प्रदान करते हुए जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार एकजुट है, कोई विवाद नहीं है। उनके पिता ने जिस विकासशील नीति को लेकर शहर में समाजसेवा और राजनीति की है, वह उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि उनका कहीं कोई विरोध नहीं है, जो लोग सामने आये हैं, वह सक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। वह सभी रूठों को मनाने का भी प्रयास करेंगे और सभी के साथ मिलकर सभी के हितों के लिए काम करने का वादा लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें