मुजफ्फरनगर । 73वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ध्वजारोहन किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्य बन गया जिसे गणतंत्र घोषित किया गया। डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं।इसलिए राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प ले।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के आवहन किया कि कोविड व चुनाव आयोग के नियम के अनुरूप पालन करते हुए राष्ट्र व उ०प्र० के विकास के लिए सभी घर-घर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करें व उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्णबहुमत की 300+ सरकार बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, शरद शर्मा, रोहिताश पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा मनोज पांचाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, प्रेमी छाबडा, विशाल गर्ग, पी.के. त्यागी, बबलू धनकर, नंनकिशोर पाल, अनुज पाल, रजत त्यागी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें