मुजफ्फरनगर । गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने जूम मीटिंग मे सम्पन्न बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायों जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सीमित संख्या में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही कार्यक्रमों को मनाये जाने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे दायित्व सौपे जा रहें, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाशन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में प्रभात फेरी, राष्ट्रीय ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, पुलिस परेड, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओ पंचायत भवनों एवं विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों, पत्रकारों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। उन्होंने जनपद के नगरीय क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों और आसपास की साफ-सफाई का निर्देश संबंधित नगर पालिका/नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। समस्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायो/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये है। बैठक में विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें