नयी दिल्ली। गंभीर सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा बुधवार को बीच में ही रद्द कर दी गयी और उनकी फिरोजपुर की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर पंजाब के अफसरों से कहा कि अपने सीएम से कहना कि मैं एयरपोर्ट पर जिन्दा पहुँच गया हूं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को सस्पेंड कर दिया गया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और इसकी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने का संबंधितों को निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने घटना की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए भठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहे थे। वहां से करीब 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था।
गृह मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी का काफिला वहां फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट फंसा रहा। मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह गंभीर चूक है।” इस घटना के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को वापस भठिंडा हवाईअड्डे की ओर ले जाने फैसला किया गया। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए इस पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से भठिंडा पहुंचे हुए थे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से आगे जाना था, वहां बरसात और रोशनी कम होने के कारण श्री मोदी ने 20 मिनट इंतजार करने के बाद सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया, जिसमें दो घण्टे लग सकते थे। गृह मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा संबंधी इंतजामों की पुष्टि कर ली गई थी।बताया जाता है कि वहां किसानो ने मोदी के विरोध में रास्ता जाम कर दिया था।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि श्री मोदी की पंजाब रैली को स्थगित कर दिया गया है।
इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लाम्बा ने कहा कि अंतिम समय में रुट बदलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ न जुट पाने के कारण पीएम ने अपनी रैली टाल दी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को अपने दफ्तर में तलब किया है और उनसे पूरी रिपोर्ट मांगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें