मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने समानांतर संगठन खड़ा करने की कोशिश का विरोध किया है।
सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट में किया गया। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन ने महामंत्री संजय गुप्ता को एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य करने एवं पिछले 6 माह से किसी भी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहने के चलते एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा कार्य से मुक्त कर इनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसकी सूचना एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रार सहारनपुर व अपनी प्रदेश एसोसिएशन OCDUP को भी दे दी गई है क्योंकि एसोसिएशन OCDUP द्वारा मान्यता प्राप्त है ।जिसका शुल्क 5100+ 2100 रुपए ड्राफ्ट के द्वारा प्रदेश को भेज दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश कार्यालय लखनऊ प्रदेश का कार्यालय खोलने के लिए एसोसिएशन से ₹100000/- की मांग की गई। जिसमे एसोसिएशन ने ₹100000/- कप्तान सिंह के द्वारा OCDUP के महामंत्री सुधीर अग्रवाल को दे दिये गए हैं। , ओर पे फोन द्वारा ₹30000 भेज दिए गए हैं। 7 जनवरी को प्रदेश महामंत्री जनपद में किसी अन्य संगठन को मान्यता प्रदान करने मुजफ्फरनगर आ रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो एसोसिएशन कानूनी रूप से OCDUP का विरोध करेंगे। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल और जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि संगठन केमिस्ट हित में पिछले 5-6 वर्षों से कार्यरत है, हम अपने सभी केमिस्ट साथियों से निवेदन करते हैं कि दवा बिल से खरीदें व बिल से ही बेचे, नकली दवाओं के कारोबार से दूर रहें, आपकी एसोसिएशन आपके लिए हर समय तैयार है।
आज की प्रेस वार्ता में संगठन के प्रमोद मित्तल (चेयरमैन), सुभाष चौहान (जिलाध्यक्ष), दिव्य प्रताप सोलंकी (उप मंत्री), सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें