बुधवार, 26 जनवरी 2022

शरदेन स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के तराने गूंजे



मुजफ्फरनगर। गणतन्त्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में असीम उत्साह के साथ मनाया गया ।स्कूली बच्चों मे राष्ट्रवाद की भावना को जगाने के लिये अध्यपिकाओ ने बच्चों को प्रेरित किया । बच्चो ने घर मे उपलब्ध भिन्न -भिन्न सब्जियों व फलो से राष्ट्रीय ध्वज बनाए 26 जनवरी का दिन भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वो में से एक है इस दिन भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ ।यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश मे आत्म गौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है । सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने जोश ओर सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सलामी दी । राष्ट्रगीत के बाद 6 D की वैदेही रावल ने 'तेरी मिट्टी गीत ' गाया । क्लास 8 की आश्रिया वंशदीप तथा अतिशय ने 'वंदे मातरम ' गीत प्रस्तुत किया । 10 B ब के मानस कीर्ति सिंघल ने अपने औजस्वी विचारो हिन्दी में प्रस्तुत किए । 10 D की छात्रा ओजल सिंघल ने अपने जोशीली आवाज मे इंग्लिश भाषा में विचार प्रस्तुत किए । रेयांश ,वीर ,आव्या वर्मा ,धारिया बंसल ,काशवी तायल, अमायरा रिदा ,हमाद ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आकर्षक नृत्य के साथ अपनी वीडियोज़ स्कूल के साथ साझा की । मंजरी गुप्ता साक्षी जैन अनुभव सिंह शुभी मलिक यातना जैन ने सुंदर पोस्टर्स बनाए । अमायरा धारिया बंसल ,काश्वी ने सुन्दर कार्ड बनाए ।देशभक्ति की कविता व ओजसवी भाषण प्रस्तुत किया । नन्हे मुन्ने गांधीजी ,जवाहर लाल नेहरू और झांसी की रानी की वेशभूषा में सजेधजे दिखाई दिए श्रीमती धारा रतन ने शारदेन परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश भक्ति अपने देश से प्यार करने और मानवता को गले लगना सिखाती है । हमें अपने आस पास शहर और देश को गंदगी मुक्त करने का प्रण लेना चाहिए और सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए । इस कार्यक्रम में स्कूल का टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों ने भरपूर उत्साह दिखाया



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...