रविवार, 2 जनवरी 2022

अखिलेश यादव ने किया भगवान परशुराम का मूर्ति पूजन

 


लखनऊ। थाना गोसाईगंज गांव महुराकला में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की मूर्ति का पूजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किया गया। इसके बाद चिरंजीवी भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची एक विशेष मैटलसे बनी हुई भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी इस प्रतिमा की खासियत यह है कि यह 5000 वर्षों तक ऐसी की ऐसी ही रहेगी । 

आयोजन में शामिल रहे वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी साधु-संतों और सभी ब्राह्मणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक विशेष सम्मान दिया गया। सभी साधु-संतों और ब्राह्मणों के लिए एक विशेष ऊंचे मंच को बनाया गया जिस पर सभी ब्राह्मण और साधु संत विराजमान थे जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे नीचे बने हुए मंच से संबोधित किया। 701 शंख , डमरू और ढोल नगाड़ा के साथ भगवान की पूजा अर्चना की गई। शंख ध्वनि, डमरु, और ढोल नगाड़ों के साथ जब लाखों लोगों की मौजूदगी में चिरंजीवी भगवान परशुराम का जयकारा लगा तो वह नजारा भाव विभोर कर देने वाला था। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष पांडे पूर्व विधायक रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, माता प्रसाद पांडे, मनोज पांडे, सनातन पांडे जी और बहुत बड़ी तादाद में ब्राह्मण एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आयोजन में मुरादाबाद से राहुल कौशिक और नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...