हरिद्वार । हरकी पैड़ी पर बम विस्फोट की धमकियां लगातार मिलने के मद्देनजर आतंकवादी निरोधक दस्ते ने मॉक ड्रिल कर अपना रिस्पांस टाइम चेक किया। मॉकड्रिल के दौरान एटीएस ने घेराबंदी कर चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मॉकड्रिल को लेकर हरकी पैड़ी पर गहमागहमी का माहौल नजर आया।
पूर्व में कुंभनगरी को दहलाने की कई धमकियां मिलती रही हैं। मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में एटीएस ने अपना रिस्पांस टाइम चेक करने के साथ सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय को लेकर मॉक ड्रिल की। मॉकड्रिल की अगुवाई पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रभारी आईपीएस अधिकारी अर्पण यदुवंशी कर रहे थे। देर शाम मॉक ड्रिल के तहत शाम सात बजे कंट्रोल रूम को हरकी पैड़ी क्षेत्र में चार आतंकियों के घुसने की सूचना मिली।
यह सूचना मिलने पर जिला पुलिस, पुलिस संचार विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्यूआरटी बम डिस्पोजल दस्ता व श्वॉन दस्ता, एसडीआरएफ, स्थानीय अभिसूचना ईकाई अन्य सुरक्षा एजेन्सियां, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एटीएस टीम मौके पर पहुंची। ऑपरेशन के दौरान एटीएस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। मॉकड्रिल के तहत करीब पांच घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एटीएस ने दो आतंकवादियों को हरकी पैड़ी के घंटाघर तथा दो को मेला कंट्रोल रूम में कैंपस में ढेर कर दिया। मॉकड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अर्पण यदुवंशी ने ऑपरेशन में प्रतिभाग करने वाली टीमों की डी ब्रीफिंग कर रिस्पांस टाइम का रिपोर्ट का कार्ड भी चेक किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें