मुज़फ्फरनगर। शहर सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का सदर विधान सभा क्षेत्र मे भर्मण के दौरान सर्व समाज का भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा दर्जनों कार्यक्रम का आयोजन कर गठबंधन से सौरभ स्वरूप बन्टी को इस बार विधानसभा में भारी मतों से जिताकर अपने हर दिल अजीज पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप को विधायक बनाने का पूरा अभियान तेज हो चला है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की देखरेख में चुनाव का खाखा तैयार कर चुनाव को गति देते हुए क्षेत्र की जनता ने अपने-अपने मोहल्लों व गलियों में स्वम की जिम्मेदारी से सौरभ स्वरूप बन्टी के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए निकल पड़े है व क्षेत्र में संपर्क के लोगो को इस बार केवल ओर केवल गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी के लिए वोट करने को कहते नजर आ रहे है।इससे साफ साफ नजर आ रहे है। इस बार क्षेत्र की जनता का मन बदलाव चाहता है जिसके चलते क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने जा रहे अन्य दलों के प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध कर जनता अपना मन साफ कर चुकी है कि इस बार सौरभ स्वरूप बन्टी गठबंधन सरकार।
आज सुबह सवेरे से ही क्षेत्र की जनता के आवागमन के बीच सौरभ स्वरूप का कृष्णापुरी में तूफानी डोर टू डोर जनसम्पर्क बब्ल, पीटर, जितेंद्र, प्रवीण उपाधय के साथ मिलकर किया गया। रालोद पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिम्मेदार नेतागणों ने बैठक कर सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को क्षेत्र की जनता के सहयोग से सदर विधानसभा से जीताने की विशेष योजना बनाई। शहीद चोक लोहा मंडी में अशोक नागपाल के राजा रानी कलेक्शन के उदघाटन पर सौरभ स्वरूप बन्टी मुख्य अतिथि रहे। उपस्थित लोगों ने सौरभ स्वरूप का भव्य स्वागत किया।पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक मिशन बनाकर सेवा में जुटे है। महेश बंसल कुन्तीसदन पर शॉप उदघाटन के बाद अमरपाल प्रमुख आनन्दमुनि चांदपुर वाले कि उपस्थिति में एस0डी0 कालेज पर मीटिंग में भारी समर्थन प्राप्त हुआ। किदवईनगर जनअमिया स्कूल,मिमलाना रॉड,दरगाह इस्लामिया स्कूल कालोनी, रुड़की रॉड स्थित त्यागी कालोनी में मीटिंग की गई जहाँ गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को भारी जनसमर्थन मिला है इस दौरान बब्बल स्वरूप,ऋषभ गोयल,राजीव गर्ग,गुरु बाल्मीकि,विकल्प जैन, राकिब कुरेशी,सुमित खेड़ा, अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,अंसार आढ़ती,अतुल शर्मा,पवन बंसल,शिवकुमार खटीक, जमशेद प्रधान, नीरज,मोहम्मद तारिक आदि का जनसम्पर्क में सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें