हरिद्वार। उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी यतिश्वरानंद ने आज वेद मंदिर में पूजन तथा गंगा पूजा कर अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरनन्द के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीस हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया। धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। इस बार 60 पार कर भाजपा अपना परचम लहरायेगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनवाया।
पिछले चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पराजित कर विधानसभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सुबह वेद मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वामी यतिश्वरानंद सीधे हर की पौड़ी पहुंचे और वहां उन्होंने गंगा पूजा की। मां गंगा का आशीर्वाद लेकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जिस तरह भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के रास्ते पर चलने का काम किया है उसके बाद अब उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे। इनमें राजेश कुमार कश्यप ऋषिपाल विकेश प्रधान अनिल कश्यप मायाराम नरेश कश्यप सोहनवीर सीताराम व मुकेश आदि उपस्थित थे।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विकास गौतम, धर्मेंद्र चौहान, कारण सिंह, विवेक चौहान, बिजेंद्र, भगवान सिंह, चंद किरण, करण सरदार, पवन राठौर, संजय सरदार, चरण सिंह चौहान, प्रवेज अली, दलीप राणा, मनोज, सुनील कुमार, महिपाल, रामपाल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें