मुजफ्फरनगर। जिला एवं प्रदेश के युवाओं को सोशल साइट्स पर लगातार हथियार दिखाने और फोटो वायरल करने का बुखार चढ़ा हुआ है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा कई सोशल साइट पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया गया है, परंतु फिर भी युवा वर्ग को हथियार दिखाने का एक खुमार चढ़ा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुरी निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध देसी कट्टों के साथ फोटो वायरल किया गया। जिसमें युवक देसी तमंचे के साथ साथ कई अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। जिसका फोटो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें