मुजफ्फरनगर । संस्कार भारती लक्ष्मी नगर के सभी सदस्यों तथा शुभचिंतकों को सहर्ष सूचित करना चाहते हैं कि संस्कार भारती प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर में पूर्व में संचालित दोनों इकाईयों को निरस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है।
केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अब प्रत्येक जिले में एक इकाई, एक नगर इकाई, तथा अन्य कस्बों में भी ईकाई का गठन किया जा सकता है।
जिला ईकाई में सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। साथ ही सभी विधाओं साहित्य में नाटक, कविता, गीत, कला में सभी आर्ट, मुर्तिकला, वास्तुकला, संगीत में गायन वादन मंचीय नाटक या अन्य जो भी आपके संज्ञान में आये, को जोड़ा जा सकता है।
संस्था का वार्षिक शुल्क 100/ प्रति वर्ष है।
आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि समाज के ऐसे लोगों को जोड़ें जो संस्कार संस्कृति के संरक्षण व पोषण में विश्वास रखते हैं, बच्चों तथा समाज में संस्कारों को रोपण वह संरक्षण में प्रयासरत हैं।
आपके सुझावों वह सहयोग की प्रतीक्षा रहेगी।
मित्रों, आज आदरणीय महेंद्र आचार्य जी, श्री प्रवीण कुमार सैनी जी तथा अधोहस्ताक्षर कर्ता की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया----
जिला अध्यक्ष
डॉ०एस एन चौहान
9837031342
जिला महामन्त्री
श्री पंकज शर्मा
9911065683
जिला कोषाध्यक्ष
श्री मनोज वर्मा
9897053028
नगर अध्यक्ष
श्री सुघोष आर्य 9997740900
नगर महामंत्री
श्रीमती मीरा शर्मा 7351220388
नगर कोषाध्यक्ष
श्री मनीष मित्तल 6396968671
अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र किया जायेगा। जो भी नये या पुराने साथी संस्कार भारती से जुड़ना चाहें वह उपरोक्त किसी भी पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना सदस्यता फार्म भरकर शुल्क 100/ जमा कराने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें