मुजफ्फरनगर । विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा पद पर मनोनीत किए गए हैं।
ओबीसी मोर्चा की कमेटी का विस्तार श्री हरबीर पाल जी क्षेत्रीय अध्यक्ष, श्री विजय शुक्ला जी जिला अध्यक्ष एवं श्री सुंदर पाल जी जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा द्वारा किया गया। जिसमें विजय वर्मा को जिला मंत्री, उपाध्यक्ष पद पर बिजेंद्र पांचाल, प्रवेश देवी, जिला मंत्री पद पर हिमांशु सैनी, प्रवीण पाल, सोशल मीडिया कंवरपाल वर्मा एवं जिला सदस्य पर देवेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया।
विजय वर्मा को सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, सुनील वर्मा एवं शौकिन आदि लोगों ने माला बनाकर बधाई दी इसके पश्चात विजय वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व एवं श्री हरवीर पाल जी, श्री विजय शुक्ला जी, श्री सुंदर पाल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर को मजबूत करने के लिए सो प्रतिशत मेहनत कर नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगा और आने वाले चुनाव में ओबीसी वोट को भारतीय जनता पार्टी में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें