शनिवार, 8 जनवरी 2022

मुख्तार मामले में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के निर्देश


लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सर्विस टिब्यूनल के आदेशों की अवज्ञा मामले में रजिस्ट्रार के आदेश पर सीजेएम चिंताराम ने गोला पुलिस को एसडीएम रहे अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है।

गोला में नौकरी करने वाले मुख्तार अहमद ने सेवाओं से गलत ढंग से दंडित करने के मामले में स्टेट सर्विस टिब्यूनल में वाद दाखिल किया था। आरोप है कि न्यायिक आदेशों के बावजूद अनुपालन न करने के आरोप में मुख्तार अहमद ने अवमानना याचिका संख्या 146 वर्ष 2020 अधिकरण में दाखिल की थी, जिसमें कई अवसर मिलने के बावजूद एसडीएम अखिलेश यादव की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर अधिकरण ने 13 जनवरी के लिए अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर करते हुए एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए सीजेएम खीरी को जमानती वारंट भेजा है। इसके अनुपालन में सीजेएम चिंताराम ने गोला पुलिस को वारंट तामीला की जिम्मेदारी सौंपते हुए यह निर्देश दिया है कि अगर दस हजार कीमत की जमानत दाखिल की जाती है तो एसडीएम गोला को छोड़ा जा सकता है, लेकिन उन्हें 13 जनवरी को लखनऊ स्थित अधिकरण में पेश होना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...