मंगलवार, 11 जनवरी 2022

वैक्सीनेशन के लिए खुलेंगे स्कूल


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मुख्य सचिव  उत्तर प्रदेश शासन की वी॰सी॰ के बाद निर्देशित किया गया है की जब तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं की वैक्सिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक वैक्सिनेशन हेतु वो सभी विद्यालय खोले जाएँगे जहां शत प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण नहीं हुआ है, सभी ऐसे बच्चों को विद्यालय अनिवार्य रूप से बुलाया जाएगा जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है। इस कार्य की पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रधानाचार्यगण की निश्चित की गयी है। यह कार्य प्रत्येक स्थिति में दिनांक 15-01-2022 तक पूर्ण किया जाना है। इसके बाद ऐसे सभी विद्यालयों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। आप चाहे तो विद्यालय में उक्त आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोई अनिवार्य गतिविधि भी आयोजित कर सकते हैं, परंतु बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बच्चों को विद्यालय बुलाना प्रधानाचार्य एवं कक्षाध्यापकों की संयुक्त ज़िम्मेदारी होगी। यह दलील नहीं सुनी जाएगी की बच्चे नहीं आ रहे हैं। कृपया तत्काल आवश्यक व्यवस्था कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...