हरिद्वार। जनपद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नगर सीट, सुरेश राठौर ने ज्वालापुर, स्वामी यतीश्वारनंद ने हरिद्वार ग्रामीण और आदेश चौहान ने रानीपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए। चारों नेताओं के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
दूसरी ओर भाजपा से देवयानी ने खानपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। उनके साथ कुंवर प्रणव चैंपियन भी साथ थे। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ विनोद आर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल,आशुतोष शर्मा, डॉ विशाल गर्ग आदि पदाधिकारी शामिल रहे। कोविड नियमों के तहत ही क्रमवार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लगातार पांचवीं बार भी जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में साठ का आंकड़ा पार कर भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धरातल पर काम करके दिखाया है। नगर में ही विकास के कराए गए अनेक काम कौशिक ने गिनाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं कामों के बूते जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने पहले 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही थी। लेकिन हाईकमान के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन करा दिया। उधर, बसपा से कलियर सीट पर सुरेंद्र सैनी ने नामांकन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें