बुधवार, 12 जनवरी 2022

पन्ना प्रमुख चुनाव में निभाएंगे बड़ी भूमिका : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक व रामपुर मनिहारान सीट के प्रभारी अशोक बाठला ने कहा कि इमरान मसूद जैसे लोगों का सपा में जाना आश्चर्यजनक नहीं है। भाजपा से घबराए ऐसे तमाम लोगों में भगदड मची हुई है जो अभी तक गुंडागर्दी का पर्याय बने हुए थे। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख इस बार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 

अशोक बाठला ने कहा कि 10 जनवरी से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन चल रहे हैं। इसमें पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व और कार्य समझाकर जनसंपर्क में लगाया गया है। ज्ञात हो कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दोनों तरफ मिलाकर कुल 60 मत होते हैं और इन 60 मतों पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख का दायित्व है कि वह अपने इन 60 मतदाताओ के साथ निरन्तर संपर्क में रहे, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समय-समय पर जानकारी देता रहे और अंत में मतदान के दिन यह सुनिश्चित करे कि वह सभी लोग अपना-अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र पर 6 से 8 बूथ होते हैं। इनके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में तैनात किया गया है जो कि उस शक्ति केंद्र पर होने वाले सभी कार्यक्रमो व आयोजनों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे। फिलहाल , भाजपा इस नई रणनीति पर तेजी से काम कर रही है।

अशोक बाठला ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसी को देखते हुए पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजिति किये जा रहे हैं। सहारनपुर में पन्ना प्रमुखों को अपना दायित्व ठीक से निर्वहन करने को कह दिया गया है। सभी सक्रिय भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनर्गल प्रचार का मुंहतोड जवाब देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया से लेकर हर वर्चुअल प्लेट फार्म का इस्तेमाल करेंगे। लोगों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने और उन्हें वोटिंग के लिए बाहर निकालने का काम पन्ना प्रमुख करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...