मुजफ्फरनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल मुजफ्फरनगर में मतदाता संपर्क अभियान के लिए आएंगे। कैराना के बाद शनिवार को वे मुजफ्फरनगर के बाद देवबंद जाएंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारी में आज भाजपा नेता जुटे रहे। मुजफ्फरनगर । कल 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर आएंगे । कल मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर 11 बजे अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरेगा। हेलीपेड पर उतरने के बाद कार द्वारा वृंदावन गार्डन में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा को संबोधित करने के बाद वे जनपद मुजफ्फरनगर की ह्र्दयस्थली शिव चौक स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर माथा टेक कर भगवान शंकर की पूजा करेंगे। वे शिव चौक स्थित व्यस्तम बाजार भगत सिंह रोड पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर वोट मांगेंगे। सदर विधानसभा के प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के लिए गृह मंत्री अमित शाह वोट मांगेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद शहर भर में एडीजी जॉन राजीव सबरवाल ने मोर्चा संभाला। एडीजी जोन राजीव सबरवाल ने शहर के कई बाजारों में कि पैदल गस्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स व इंटेलीजेंस की टीम भी मौजूद रही। एडीजी जोन राजीव सबरवाल ने दिए पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। इंटेलीजेंस टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने पूरे भगतसिंह रॉड पर चेकिंग अभियान चलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें