मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक व रामपुर मनिहारान सीट के प्रभारी अशोक बाठला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी प्रदेश ही नहीं देश के भविष्य की राजनीति का भविष्य तय करेगी। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि छद्म सेकुलरों और हिंदुत्व के खिलाफ विषवमन कर रहे दलों को मुहं तोड़ जवाब देने की जरूरत है।
अशोक बाठला ने कहा कि आज पूरे भारत बल्कि यूं कहें कि जिस तरह हिंदुत्व को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है ऐसे में पूरे विश्व के सनातनी, यूपी के लोगों की तरफ टकटकी लगा कर देख रहे हैं, वो देखना चाहते हैं कि यूपी के हिंदू , एक सनातनी हिन्दू योद्धा के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। उसका साथ देकर एक बार फिर केसरिया की धमक पूरे विश्व में सुनवाते हैं। बाठला ने कहा कि क्रिकेट के खेल में जिस तरह सिर्फ ग्यारह लोग ही खेलते हैं और पूरा देश सांस रोक कर उनका खेल देखता है, जीतने के लिए प्रार्थना करता है, हर ऐक्शन पर उछल जाता है , पर वो कुछ कर नहीं सकता सिवाय प्रार्थना के, जो भी करना है खिलाड़ियों ने ही करना है। उनके ही हाथ में देश का मान है, वो डुबा दें या मान बढ़ा दें। वैसे ही पूरे भारत के हिंदू देख रहे हैं , प्रार्थना कर रहे हैं पर खेल यूपी के लोगों के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव ना सिर्फ यूपी बल्कि पूरे भारत को एक दिशा देने वाला चुनाव साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि योगी की प्रचंड जीत पूरे भारत के राजनीतिक नेताओं को ये संदेश देगा कि हिंदुत्व का सम्मान करोगे तभी तुम्हारी राजनीति बचेगी। इसके उलट योगी की हार से हिंदुत्व भी हार जाएगा , ये संदेश स्पष्ट हो जाएगा कि चुनाव जीतने के लिए मुस्लिमों का साथ चाहिए, हिंदू तो जाति में बंटकर आ ही जाएगा। यूपी पर बड़ी जिम्मेदारी है, पूरे भारत की ही नहीं पूरे विश्व की निगाहें हैं। ऐसे में सबकुछ भूलकर योगी याद रखना , हर सीट पर योगी, हर बूथ पर योगी का नारा बुलंद करना होगा।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल समेत सभी उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होंगे। योगी मोदी के भय से चिपके राजनीतिक दलों को करारा जवाब वोटर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें