मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)सर्राफा बाजार मुज़फ्फरनगर मे श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी का 356वां प्रकाश पर्व महान कीर्तन दरबार भाई कन्हैया जी जत्थे के सहयोग से करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया! जिसमे रागी जत्थे भाई मनिंदर सिंह जी देहरादून वालो ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया ! कीर्तन दरबार उपरांत जत्थेदार देविंदर सिँह कालू जी द्वारा सरबत के भले की अरदास की गई उपरान्त संगतो को अटूट लंगर छकाया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देहरादून एवं रूड़की रोड गुरुद्वारा रागी जत्थो को भाई कन्हैया जी जत्थे के पदाधिकारीयों द्वारा गुरुबानी ममेंटो देकर सम्मानित किया गया!तथा पंचायती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पिछले साल करोना काल मे लोगो की सहारनपुर एवं अन्य जनपदो मे जरूरतमंद लोगो की सेवा करने वाले सिंह ब्रदर्स के मनजोत सिँह, भाई मनिंदर सिंह जी एवं अन्य का गुरु साहब की फोटो (प्रतीक चिन्ह)देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज्ञानी रनदीप सिँह,डा प्रतिपाल सिँह कथूरिया, सतनाम सिँह हँसपाल, हरमिन्दर सिँह रूपराय,सुरेंदर वर्मा,कमल वाधवा,सुरेंद्रदीप सिँह सिडाना, सo बलविंदर सिँह सल, सुभाष साहनी, गुरूजीत सिँह साहनी,जितेन्दरदीप सिँह सिडाना, कुलदीप सिँह भट्टी, प्रताप सिँह,कविश वाधवा, कमल तलवार, परमित सिँह,निशु बांगा, सo गुरुचरण सिँह बांगा , सचिन बांगा,रवि वाधवा,राहुल बजाज, देविंदर सिँह साहनी लक्की,मन्नू साहनी,मनीष मखीजा,बॉबी बांशल,आशु वर्मा,मेहर सिँह, राजेश सिँह चंदौक, नीरज मोहन खन्ना आदि का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें