नयी दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है।
उत्तर प्रदेश में 403 पंजाब में 117 उत्तराखंड में 70 गोवा में 40 तथा मणिपुर में 60 सीटों के लिए मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव कोरोना नियमों के अनुसार कराए जाएंगे। हर बूथ पर मास्क और सेनेटाइजर होगा। 18.3 करोड़ मतदाता इन चुनावों में मतदान करेंगे। इस बार 24.9 लाख मतदाता बढे हैं। दिव्यांगो व कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा रहेगी। उम्मीदवार आन लाइन नामांकन भर सकेंगे। इस बार नो योर कैंडीडेट एप के जरिए प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। नौ सौ आब्जर्वर चुनाव पर निगरानी रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें