मुजफ्फरनगर। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक वकील ने कपड़ा व्यापारी पर गोली चला दी। पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी मित्रसेन कथूरिया का एक प्लॉट है जिसमें वह अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। आज मित्रसेन अपने ड्राइवर के साथ अपनी गाड़ी खड़ी करने उस प्लॉट पर गए लेकिन प्लॉट की चाबी दुकान पर होने के कारण गाड़ी खड़ी करने में कुछ विलंब हो गया जिस पर सामने रहने वाले वकील आलोक त्यागी ने उन्हें गाली गलौज देनी शुरू कर दी और अपनी बंदूक निकाल लाए। मित्रसेन का आरोप है कि गुस्से में वकील ने गाली देने के बाद उन पर फायरिंग भी कर दी है। इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई है और उसका वीडियो भी पुलिस को दिया गया है जिसके बाद पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें