मंगलवार, 25 जनवरी 2022

जमीयत करेगी चुनाव समर्थन पर फैसला

 


मुजफ्फरनगर । जमीयत उल्मा के प्रदेश सेक्रेटरी कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी के रहमत नगर स्थित आवास पर मुजफ्फरनगर शहर विधान सभा के उल्मा , इमामों और मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक अहम बैठक हुई ।

बैठक में बोलते हुए कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बड़ी अहमियत है। अतः आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वक्त में मुस्लिम समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। अतः एक जुट होकर ये फैसला लेना होगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात पर विचार हुआ कि वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात को लेकर अलग अलग राय आई। मतभेद को देखते हुए 7  सदस्य की एक कमेटी गठित की गई जो पूरी विधानसभा का सर्वे कर 2 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए। कमेटी के मेंबर्स के नाम गोपनीय रखे गए हैं। इसी प्रकार से ज़िले की सभी 6 विधान सभा सीटों पर मीटिंग कर कमेटी गठित की जाएगी । सभी कमेटियां 28 जनवरी तक अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी। उसके पश्चात यह घोषणा की जाएगी की किसके पक्ष में वोट करना है। सर्वे के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा और फिर उसी पर ज़ोर शोर से समर्थन कर विधानसभा जिताने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जमीयत के प्रदेश सेक्रेटरी जनाब कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी, हाफिज इकराम, कारी मोहम्मद आदिल, हाफिज सलीम, कारी अब्दुल माजिद, हाजी वसीम आलम, मौलाना कलीमुल्लाह, हाजी जहूर, मुफ्ती जैनुद्दीन, मौलाना गुलज़ार, मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना सऊद, मोहम्मद शिबली, मौलाना समीउल्लाह, मुफ्ती ऐनुद्दीन, मुफ्ती नूरुद्दीन, कारी मोहम्मद सादिक, मौलाना हिफजुर्रहमान, मौलाना राज़ी, मुफ्ती अब्दुल कय्यूम, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...