शामली। चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के कथित समर्थकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कैराना के जाट वोटरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि टीआर न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी दिखाई दे रहे हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हैं। यहां एक शख्स कह रहा है, ‘अगर कैराना में जाटों ने नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो वे शामली सीट पर भूसा भर देंगे। यहां हम एक मिनट नहीं लगाएंगे गड़बड़ी करने में।
बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें