लखनऊ । जाति वही, भले ही बदले प्रत्याशी:भाजपा चुनाव समिति की लखनऊ में आज बैठक के बाद घोषणा होगी। उम्मीदवारों की जातियों का संतुलन को लेकर चर्चा की जा रही है।
चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। जिले में विधानसभा की छह सीटों सहित प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर लखनऊ में भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज होनी है। हांलाकि जिले की सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामाें पर मुहर लगने में अभी समय लगेगा लेकिन उनकी जातियों का समीकरण पुराना ही रहने वाला है। ऐसे में सदर सीट से वैश्य, पुरकाजी सुरक्षित सीट से बाल्मीकि, खतौली से सैनी तथा मीरापुर से गुर्जर व चरथावल से कश्यप एवं बुढाना से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतारे जाने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर पार्टी की चुनाव समिति द्वारा सभी विधानसभाओं के जातीय समीकरणों का लेखा जोखा अपने मगालिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें