ढाका. बांग्लादेश की एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू का शव ढाका के केरानीगंज में एक पुल के पास एक बोरे में मिला है. राइमा का शव दो टुकड़े में मिला था. वह पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर लापता हो गई थीं. पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है क उस इलाके लोगों ने सोमवार 17 जनवरी को कदमटोली क्षेत्र के अलीपुर ब्रिज के पास एक्ट्रेस के शव को देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी. राइमा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को यकीन है किसी अपराधी ने उनकी हत्या को अंजाम दिया है.
राइमा इस्लाम शिमू के शरीर पर पाए गए चोट के निशान से पुलिस को विश्वास हो गया कि रविवार को अपराधियों ने उन्होंने मारा होगा और उसके बाद उनके शव को फेंक दिया. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएसएमसीएच) भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ढाका पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उसके दोस्त समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने मीडिया को बताया कि राइमा इस्लाम शिमू के पति सखावत, उसके दोस्त और ड्राइवर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था. जिसके बाद उसने घरेलू विवाद के कारण राइमा की हत्या करना कुबूल कर लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें