शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

यूपी में बाबा गीत हुआ वायरल


लखनऊ। चुनावी माहौल के बीच अनामिका जैन अंबर का बुंदेली भाषा में यूपी में बाबा...गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है। इसे नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा...' का जवाब बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में अनामिका जैन अंबर साड़ी में गीत गाते हुए खुद को बुंदेलखंड की बेटी बता रही हैं। गाने में सीएम योगी और उनकी सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की गई है। अनामिका गाती हैं- 'गोरखपुर के जो संन्‍यासी, मन में ले के मथुरा-काशी जबसे लखनऊ में जा बैठे, यूपी भर की मिटी उदासी, राजमहल को मंदिर कर दो, जब जनता को मिले बुलावा, काय कैं यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा...।'कवियित्री और गायिका अनामिका बुंदेलखंड के ललितपुर की रहने वाली हैं। वह अपने गीत खुद लिखती और गाती हैं। अनामिका देश-विेदेश के कई मंचों पर कविता पाठ कर चुकी हैं। उनके पति मेरठ के रहने वाले सौरभ सुमन भी कवि हैं। वह भी विभिन्‍न मंचों पर कविता पाठ करते रहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...